नई दिल्ली, 09 नवंबर, (वीएनआई) राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की पीठ ने फैसला सुना दिया है। वहीं इस फैसले पर मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी ने खुशी जताई है।
इकबाल अंसारी ने कहा कि वह खुश हैं कि आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। अंसारी ने कहा कि वह कोर्ट के इस फैसले का सम्मान करते हैं।
गौरतलब है सुप्रीम कोर्ट ने रामलला विराजमान के पक्ष में फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने निर्मोही अखाड़े के दावे को खारिज करते हुए रामलला विराजमान और सुन्नी वक्फ बोर्ड को ही पक्षकार माना है। कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को अतार्किक करार दिया। वहीं कोर्ट ने कहा कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को कहीं और 5 एकड़ की जमीन दी जाए। साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार को आदेश दिया है कि वह मंदिर निर्माण के लिए 3 महीने में ट्रस्ट बनाए। इसमें निर्मोही अखाड़े को भी प्रतिनिधित्व देने का आदेश दिया गया है।
No comments found. Be a first comment here!