लखनऊ, 13 अप्रैल, (वीएनआई) बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान 'अली' और 'बजरंग बली' पर जारी राजनीतिक घमासान के बीच आज ट्वीट कर योगी आदित्यनाथ पर तंज़ कसा।
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आज रामनवमी पर दिए अपने संदेश में कहा, 'रामनवमी की देश और प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं तथा उनके जीवन में सुख और शान्ति की कुदरत से प्रार्थना। ऐसे समय में जब लोग श्रीराम के आदर्शों का स्मरण कर रहे हैं, तब चुनावी स्वार्थ हेतु बजरंग बली और अली का विवाद तथा टकराव पैदा करने वाली सत्ताधारी ताकतों से सावधान रहना है।
गौरतलब है योगी आदित्यनाथ ने कहा था, अगर कांग्रेस, एसपी, बीएसपी को अली पर विश्वास है तो हमें भी बजरंग बली पर विश्वास है। वहीं चुनाव आयोग को दिए अपने जवाब में सीएम योगी ने अपनी सफाई में कहा कि उनकी गलत मंशा नहीं थी और वह अब अपने बयानों में सतर्कता बरतेंगे।
No comments found. Be a first comment here!