लखनऊ, 11 अगस्त, (वीएनआई) बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि प्रदेश में लोक कल्याण मित्रों की नियुक्तियां करने का योगी सरकार का फैसला पैसे की बर्बादी के अलावा कुछ नहीं है।
बसपा प्रमुख मायावती ने आज कहा कि सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए लोक कल्याण मित्रों की नियुक्ति किया जाना करदाता के पैसे का दुरुपयोग है। लोक कल्याण मित्र के पदों पर सरकार अपने चहेते लोगों की नियुक्ति कर उनको फायदा पहुंचाना चाहती है। उन्होंने कहा लोक कल्याण मित्रों की नियुक्ति साफतौर पर जनहित के साथ मजाक है, इन नियुक्तियों से जनता को किसी भी प्रकार का लाभ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा जमीन पर कमजोर हो गई है और अपने कार्यकर्ता पर उसे विश्वास नहीं रहा इसीलिए लोक कल्याण मित्रों की नियुक्ति की जा रही है। मायावती ने कहा कि ये फिजूलखर्ची है, बेहतर हो कि इस सब की जगह प्रदेश सरकार राज्य स्तर पर खाली पड़े पदों को भरने के लिए कोई कदम उठाए।
गौरतलब है उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने बीते मंगलवार को जिलों में सरकारी योजनाओं के प्रसार के लिए लोक कल्याण मित्रों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। वहीं लोक कल्याण मित्रों के लिए शहरी क्षेत्रों में 30 हजार और ग्रामीण क्षेत्रों में 25 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!