नई दिल्ली, 04 अप्रैल, (वीएनआई) बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भाजपा के कुछ नेताओं द्वारा कथित तौर पर भारत को मोदी और मोदी को भारत बताने को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच ट्वीट कर लिखा, बीजेपी व आरएसएस के लोग भारत को मोदी व मोदी को भारत बताने की वैसी ही गलती करके देश व लोकतंत्र को अपमानित करने का काम कर रहे हैं जैसाकि कांग्रेस इन्दिरा को इण्डिया व इण्डिया को इन्दिरा बताकर पहले कर चुकी है। यह अति-दुःखद व निन्दनीय है। आमजनता इन्हें कभी माफ करने वाली नहीं है।
इससे पहले बीते मंगलवार को भी मायावती ने बीजेपी पर निशाना साधा था। इससे पहले भाजपा महागठबंधन से डरती थी के सवाल पर मायावती ने कहा कि वे इसलिए डरते हैं कि असली मुद्दों पर बात करने के बजाय गठबंधन के शीर्ष नेताओं के खिलाफ अनावश्यक जातिवादी टिप्पणी करने में व्यस्त हैं। ऐसे में उनको उकसाने की जरूरत नहीं बल्कि चुनाव में अच्छी परिणाम की मदद से उनक जवाब देना चाहिए। वहीं इस दौरान मायावती ने कांग्रेस को भी नहीं बख्शा, कांग्रेस के घोषणापत्र को उन्होंने दिखावा और भ्रामक करने वाला बताया।
No comments found. Be a first comment here!