नई दिल्ली, 17 दिसंबर, (वीएनआई) पांच राज्यों के विशानसभा चुनाव के बाद तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्रियों के होने वाले शपथ ग्रहण समारोह आज विपक्षी एकजुटता की बीच ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और मायावती शामिल नहीं होंगे।
कांग्रेस की तीन राज्यों में बन रही सरकार में मध्य प्रदेश में कमलनाथ, छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और राजस्थान में अशोक गहलोत को नए सीएम तौर राज्यपाल शपथ दिलाएंगे। हालांकि शपथ समारोह में विपक्ष के दम दिखाने की कोशिशों को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती के शामिल ना होने से बड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है। इन दिग्गजों की अनुपस्थिति से बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन तैयार करने की कोशिशों को झटका माना जा रहा है।
No comments found. Be a first comment here!