नई दिल्ली, 29 फरवरी, (वीएनआई) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 24 फरवरी को दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर आज कहा कि हिंसा में कितना नुकसान, कल जानकारी दी जाएगी।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, हमने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ रिव्यू बैठक की है। हमारा पहला लक्ष्य लोगों की जिंदगी सामान्य हो, हिंसा की अब कोई खबर नहीं आ रही, आपस में सभी समुदायों के बीच भाईचारा कायम हो यही हमारा लक्ष्य है।
इससे पहले मुख्यमंत्री आज केजरीवाल ने दंगा प्रभावित इलाकों के एसडीएम को वहां का दौरा करने को कहा है और नुकसान का जायजा लेने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा, हिंसा से प्रभावित क्षेत्र हैं उनमें हमने एसडीएम को पहचान करने के लिए कहा गया है कि कितने दुकानें जली, कितने घर जले। कल तक आपको इसकी जानकारी दे दी जाएगी। गौरतलब है कि दिल्ली हिंसा में अब तक 43 लोगों की मौत की खबरहो चुकी है और 200 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!