नई दिल्ली, 09 फरवरी, (वीएनआई) राज्यसभा में आज सांसद गुलाम नबी आजाद सहित चार सांसदों का कार्यकाल पूरा हो गया है। वहीं अपने विदाई भाषण में कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने भावुक होते हुए कहा कि मैं उन सौभाग्यशाली लोगों में से हूं, जो कभी पाकिस्तान नहीं गए। उन्होंने कहा मुझे एक हिंदुस्तानी मुस्लिम होने पर गर्व महसूस होता है।
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने अपने कार्यकाल के आखिरी दिन कहा कि मुझे हिंदुस्तानी मुसलमान होने पर गर्व है। मैं उन सौभाग्यशाली लोगों में से हूं, जो कभी पाकिस्तान नहीं गए। उन्होंने सदन में कहा कि जब मैं पाकिस्तान में परिस्थितियों के बारे में पढ़ता हूं, तो मुझे एक हिंदुस्तानी मुस्लिम होने पर गर्व महसूस होता है। इसके बाद आजाद बोलते-बोलते भावुक हो गए।
गौरतलब है इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी भी उनके विदाई भाषण में तारीफ करते हुए भावुक हो गए थे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जमकर तारीफ की। गौरतलब है कि राज्यसभा में आज अपने 6 साल के कार्यकाल के बाद गुलाम नबी आजाद, शमशेर सिंह, मीर मोहम्मद फैयाज और नादिर अहमद का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है। ये चारो सांसद केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर से ही है।