नई दिल्ली, 16 अप्रैल (वीएनआई)| केंद्र के नए टीवी सेटअप बॉक्सों में चीप लगाने के प्रस्ताव की रिपोर्ट के एक दिन बाद आज कांग्रेस ने भाजपा पर नागरिकों की निजता के उल्लंघन का प्रयास करने का आरोप लगाया।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ब्रेकिंग! भाजपा द्वारा अगले चरण की निगरानी का खुलासा। निजता के एक गंभीर उल्लंघन में स्मृति ईरानी जी बिना आपकी इजाजत के यह जानना चाहती हैं कि आप अपने शयनकक्ष की चारदीवारी के भीतर अपने टीवी पर कौन सा शो देख रहे हैं! क्यों?
सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने कथित तौर पर ट्राई को कहा है कि देखे जाने वाले चैनलों व उनकी अवधि का डाटा मुहैया कराने के लिए कदम उठाए गए हैं, जिससे विज्ञापनदाताओं और विज्ञापन व दृश्य प्रचार निदेशालय (डीएवीपी) को अपने विज्ञापन व्यय को बुद्धिमानी से खर्च करने में मदद मिलेगी। मंत्रालय ने कहा कि सिर्फ व्यापक तौर पर देखे जाने वाले चैनलों को ही बढ़ावा मिलेगा।
No comments found. Be a first comment here!