नई दिल्ली, 24 नवंबर, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आयोध्या में हिंदुवादी संगठनो के द्वारा माहौल खराब होने की आशंका जताते हुए सुप्रीम कोर्ट से दखल देने के लिए आग्रह किया है।
गौरतलब है विश्व हिदू परिषद, शिवसेना समेत कई हिंदुवादी सगंठन राम मंदिर को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए आयोध्या पहुंच रहे है, और शिव सेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे भी 25 नवंबर को आयोध्या पहुंच रहे हैं, ऐसे में रविवार को बहुत कुछ देखने को मिल सकता है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आयोध्या में माहौल खराब होने की आशंका जताते हुए अखिलेश यादव ने परिस्थितियों से निपटने के लिए सुप्रीम कोर्ट को सेना भेजने के लिए आग्रह किया है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को न तो संविधान पर भरोसा है और न सुप्रीम कोर्ट पर। उन्होंने कहा कि अगर अयोध्या में सेना तैनाती की भी जरूरत पड़े तो वो भी लगाई जाए लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि अयोध्या में बीजेपी किसी भी हद तक जा सकती है।
No comments found. Be a first comment here!