नई दिल्ली, 27 फरवरी (वीएनआई) न्यायमूर्ति अमिताव रॉय ने आज सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। न्यायमूर्ति अमिताभ रॉय का कार्यकाल तीन साल का रहेगा।
वह ओडिशा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं। उनके शपथ-ग्रहण के साथ ही सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है। सर्वोच्च न्यायालय में अधिकतम 31 न्यायाधीशों की नियुक्ति हो सकती है।