नई दिल्ली, 16 जुलाई (वीएनआई)| अंतर-राज्य परिषद (आईएससी) की बैठक का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि देश केवल तभी विकास कर सकता है, जब केंद्र और राज्य कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे। आईएससी की यह बैठक 10 साल के अंतराल के बाद हो रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आईएससी नीतियां बनाने और उनके नियमन को लेकर चर्चा का एक मंच है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्रियों और अन्य लोगों के साथ चर्चा से केंद्र व राज्यों के बीच संबंध मजबूत बनाने में मदद मिलेगी और देश का सुनहरा भविष्य सुनिश्चित किया जा सकेगा।
यह बैठक साल 2006 के बाद हो रही है, जिसमें केंद्र-राज्य संबंधों पर पुंछी आयोग की अनुशंसाओं, पहचान-पत्र के रूप में आधार कार्ड के इस्तेमाल तथा सब्सिडी प्रदान करने के लिए सीधा लाभ स्थानांतरण (डीबीटी) के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा के मुद्दों पर भी चर्चा होगी।