वॉशिंगटन, 08 जून, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली दूसरी सरकार में विदेश मंत्री बने पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर की अमेरिका के कुछ टॉप डिप्लोमैट्स और विदेश नीति के विशेषज्ञों ने तारीफ की है।
विशेषज्ञों के अनुसार पूर्व भारतीय विदेश सचिव जयशंकर दुनिया के कुछ बेस्ट डिप्लोमैट्स में से एक हैं। इन विशेषज्ञों ने भरोसा भी जताया है कि जयशंकर के नेतृत्व में अमेरिका-भारत के रणनीतिक संबंध और आगे बढ़ेंगे। जयशंकर को क्षमतावान कूटनीति, कड़े समझौते की तरकीबों और रणनीतिक नजरिए के लिए जाना जाता है।
गौरतलब है साल 2013 से 2015 तक जब वह अमेरिका में भारत के राजदूत के तौर पर तैनात थे। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में साउथ और सेंट्रल एशिया के मामलों पर सहायक विदेश मंत्री के तौर पर काम कर चुकी निशा देसाई बिस्वाल की मानें तो जयशंकर को इस पद पर देखकर वह काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, जयशंकर को विदेश मंत्रालय के पद पर देखकर मैं खुश हूं। वह एक कुशल डिप्लोमैट हैं और वैश्विक रणनीतिक मुद्दों पर उनका गहन अनुभव भारत के विदेश नीति के विकास में उन्हें एक अहम व्यक्ति बनाता है। वहीं ओबामा प्रशासन में भारत अमेरिकी राजदूत के तौर पर तैनात रिचर्ड वर्मा ने भी जयशंकर की तारीफ की है। उन्होंने जयशंकर को दुनिया का बेस्ट डिप्लोमैट बताया है। उन्होंने कहा कि जयशंकर को हर जटिल मुद्दे की पूरी जानकारी होती है।
No comments found. Be a first comment here!