नई दिल्ली, 1 अक्टूबर, (वीएनआई) भारत की सरकारी विमानन कंपनी एयरइंडिया के निजीकरण के लिए लगने वाली बोली टाटा संस ने जीत ली है। वहीं इसके साथ ही 70 साल बाद एक बार फिर से एयर इंडिया संचालन टाटा के करेगी।
सरकारी सूत्रों के अनुसार एयर इंडिया की नीलामी में टाटा संस, स्पाइसजेट जैसी बड़ी कंपनियों ने बोली लगाई थी। साल्ट टू सॉफ्टेवेयर ने जहां 15 सितंबर को फाइनल बिड जमा की थी तो वहीं स्पाइसजेट के प्रमोटर्स अजय सिंह ने भी बोली में हिस्सा लिया था। हालांकि फाइल बोली टाटासंस ने जीत ली है। वहीं सरकारी आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2019-20 में सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विमान कंपनी पर 38,366.39 करोड़ रुप का कर्ज हो गया। इसलिए सरकार द्वारा इसका निजीकरण किया जा रहा है।
गौरतलब है कि एयर इंडिया आज से 70 साल पहले टाटा ग्रुप की ही कंपनी थी। इसकी स्थापना जेआरडी टाटा ने साल 1932 में की थी, लेकिन एविएशन सेक्टर का राष्ट्रीय करण होने के बाद सरकार ने इसकी हिस्सेदारी खरीद ली। एयर इंडिया को पब्लिक कंपनी बना दिया गया।
No comments found. Be a first comment here!