नई दिल्ली,९ जुलाई (वी एन आई) राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए और यूपीए गठबंधनों के उम्मीदवार जहा देश भर मे चुनाव प्रचार मे जुटे है शी अब तमाम कयास दोनो पक्षो के उप राष्ट्रपति उम्मेदवार को ले कर चल रहे है वहीं चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति के चुनाव की अधिसूचना भी जारी कर दी है. अब दोनों बड़े गठबंधनों ने उपराष्ट्रपति पद के लिए भी अपनी अपनी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. सबसे पहले दोनों ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारों की घोषणा होनी है.सूत्रो के अनुसार एन डी ए की तरफ से भाजपा सांसद एवंपूर्व केन्द्रीय मंत्री हुकम देव नारायण का नाम भी इस पद के लिये चल रहा है के लिये,हालांकि कुछ समय से गुजरत की पूर्व मुख्य मंत्री आन्ण्दी बेन,मणिपुर की राजयपाल नजमा हेपतुल्ला सहित कुछ ना्म भी चर्चा मे रहे है लेकिन इन उम्मीदावारो का चयन प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ही करेंगे. उधर सूत्रो के अनुसार यू पी ए की तरफ से इस पद के लिये गैर कॉग्रेस उम्मीदवार होगा. इस बारे मे विपक्ष कीकल दिल्ली ्मे एक बैठक होगी.इस बारे मे दो तीन नाम चर्चा मे चल रहे है मौजूदा उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है.
उपराष्ट्रपति चुनाव पर बीजेपी नेताओं में चर्चा शुरू हो गई है. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ्के पहले आज और कल दिल्ली में इसी मुद्दे पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बात करने का कार्यक्रम है.बहुत जल्द उनके व प्रधान मंत्री के बीच इस बारे मे मुलाकत होगी
पार्टी के नेताओं का मानना है कि बीजेपी नेताओं और संघ नेताओं की इस चुनाव पर पहले बात होगी. खबर यह भी है कि अब पार्टी प्रमुख अमित शाह के कार्यक्रम में कुछ तबदीली की गई है और अब वह 11 जुलाई को गुजरात जाएंगे. पहले उनका आज से तीन दिनों का गुजरात का कार्यक्रम था.
जानकारी के लिए बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख़ 18 जुलाई है. विपक्षी पार्टियों की इसी मुद्दे पर 11 जुलाई को बैठक होनी है. चुनाव आयोग के तय कार्यक्रम के अनुसार उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 5 अगस्त को होगा. उसी दिन वोटों की गिनती होगी और परिणाम भी घोषित किया जाएगा.