मुंबई, 05 जुलाई, (वीएनआई) रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आज अपनी सालाना बैठक में जिओ को लेकर कंपनी ने कई बड़े ऐलान किए हैं। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो 2 फोन लॉन्च करते हुए इसमें यू-ट्यूब, वॉट्सऐप, फेसबुक जैसे सुविधा फ्री देने का ऐलान किया। यह सुविधा 15 अगस्त से मिलेगी।
रिलायंस ने आज जियो 2 फोन लॉन्च किया है। इस फोन में यू-ट्यूब, वॉट्सऐप, फेसबुक आदि स्मार्ट फीचर मिलेंगे। इसके साथ खास जियो ऐप और फाइबर ब्रॉडबैंड भी लॉन्च किए गए हैं। जियो ने सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड कनेक्शन उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। जियो गीगा फाइबर का भी ऐलान हुआ है। जियो गीगा राउटर और गीगा टीवी सेटटॉप बॉक्स, गीगा टीवी कॉलिंग का भी ऐलान हुआ है। जियो स्मार्ट होम से संबंधित भी कई ऐलान किए गए हैं। जियो गीगा फाइबर में कई शानदार फीचर्स दिए जाएंगे।
रिलायंस ने जियो फोन 2 भी लॉन्च किया है। इसमें हॉरिजेंटल स्क्रीन बोर्ड के साथ कई फीचर्स दिए गए हैं। 15 अगस्त से जियो फोन-2 मात्र 2,999 रुपये में मिलेगा। जियो फोन के लिए मॉनसून हंगामा ऑफर का भी ऐलान किया गया है। 21 जुलाई से 501 रुपये में पुराने जियो फोन के बदले नया फोन मिलेगा। यह ऑफर पुराने फोन के लिए ही है। जियो फोन 2 कई सुविधाओं से लैस होगा, इसमें यूट्यूब, फेसबुक, वॉट्सऐप की भी सुविधा मिलेगी। वहीं मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने कहा कि MBPS के दिन गए, आज का समय GBPS का है। उन्होंने कहा कि अब आपका घर पूरी तरह से वाई-फाई कवरेज में होगा, हर उपकरण, प्लग पॉइंट और स्विच स्मार्ट बन जाएंगे।
No comments found. Be a first comment here!