नई दिल्ली, 27 अक्टूबर, (वीएनआई) दीपों का पर्व 'दिवाली' पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने देश को दिवाली की बधाई दी है। पूरे देश में यह पर्व बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लिखा,'' दीपावली के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई। आइए इस दिन हम प्रेम, सहानुभूति और मेल-जोल का दीपक प्रज्ज्वलित करते हुए सभी के, खासकर जरूरतमंदों के जीवन में खुशियां लाने का प्रयास करें''
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिवाली का पर्व लोगों के जीवन में खुशियां लेकर आए और लोगों के जीवन में समृद्धि आए, मैं लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं, रोशनी का यह उत्सव हम सभी के जीवन में नया प्रकाश लेकर आए और हमारा देश सदा सुख, समृद्धि और सौभाग्य से आलोकित रहे।
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा, यह दीपोत्सव सभी के जीवन में नयी रोशनी, समृद्धि और सौभाग्य लाए. आप सभी को दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.'
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लिखा, एक दिया घनघोर अंधेरे को दूर कर देता है। अच्छाई और सच्चाई की एक आवाज झूठ और अन्याय की आँधी को रोक देती है। दियों, उजाले, चूरा, खील, मिठाई, उल्लास और संपन्नता के पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।'
No comments found. Be a first comment here!