नई दिल्ली, 26 जनवरी, (वीएनआई) गणतंत्र दिवस पर आज प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में कहा कि हिंसा से किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता है। उन्होंने लोगों को बातचीत के जरिए समाधान खोजने की नसीहत दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया में कहीं भी हिंसा से लोगों के जीवन बेहतर नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा, 'देश के किसी भी कोने में अब भी हिंसा और हथियार के बल पर समस्याओं का समाधान खोज रहे लोगों से आज इस गणतंत्र दिवस के पवित्र अवसर पर अपील करता हूं, कि वे वापस लौट आएं। मुद्दों को शांतिपूर्वक तरीके से सुलझाने में, अपनी और इस देश की क्षमताओं पर भरोसा रखें। हम 21वीं सदी में हैं, जो ज्ञान विज्ञान और लोकतंत्र का युग है। क्या आपने किसी ऐसी चगह के बारे में सुना है जहां हिंसा से जीवन बेहतर हुआ हो? क्या आपने ऐसी किसी जगह के बारे में सुना है, जहां शांति और सद्भाव जीवन के लिए मुसीबत बने हों? हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं करती।
प्रधानमंत्री मोदी ने असम और त्रिपुरा में पिछले दिनों मिलिटेंड ग्रुप से जुड़े लोगों के सरेंडर में आई तेजी का जिक्र किया। प्रधानमंत्री मोदी ने गगनयान मिशन को लेकर कहा गणतंत्र-दिवस के पावन अवसर पर मुझे ‘गगनयान’ के बारे में बताते हुए अपार हर्ष हो रहा है। देश, उस दिशा में एक और कदम आगे बढ़ चला है। उन्होंने आगे कहा, इतने कष्ट के बावजूद भारतीय संविधान और संस्कृति के प्रति उनका विश्वास अडिग बना रहा। इसी विश्वास का नतीज़ा है कि उनके जीवन में आज एक नया सवेरा आया है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'मैं असम की सरकार और असम के लोगों को ‘खेलो इंडिया’ की शानदार मेजबानी के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं। 22 जनवरी को ही गुवाहाटी में तीसरे ‘खेलो इंडिया गेम्स’ का समापन हुआ है। इसमें विभिन्न राज्यों के लगभग 6 हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। गौरतलब है गणतंत्र दिवस समारोह की वजह से 61वें रेडियो कार्यक्रम के समय में बदलाव किया गया। सुबह 11 बजे की बजाय आज के लिए शाम 6 बजे का वक्त तय किया गया था।
No comments found. Be a first comment here!