नई दिल्ली, 21 अक्टूबर, (वीएनआई) कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में भारत ने आज 100 करोड़ कोरोना टीकाकरण के जादूई आंकड़े को छू लिया है, वहीं इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा देश को 100 करोड़ वैक्सीन का सुरक्षा कवच मिला।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी खुशी जताते हुए कहा कि आज भारत को 100 करोड़ वैक्सीन का सुरक्षा कवच मिला है। इसके लिए मैं अपनी स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े सभी लोगों को बधाई देता हूं। मोदी ने कहा कि आज एक उत्साह है और दायित्व भी है कि हमें मिलकर कोरोना को हराना है।
इसके आलावा आज प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये एम्स के झज्जर परिसर स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (NCI) में इंफोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन का उद्घाटन किया है। इस सदन में 806 बेड हैं, जिनका निर्माण इंफोसिस फाउंडेशन ने निगमित सामाजिक दायित्व के तहत किया है। इस मौके पर केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया भी मौजुद रहे।
गौरतलब है दें कि इस विश्राम सदन को बनाने में लगभग 93 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये सदन अस्पताल के पास स्थित है। इस सदन का उद्देश्य कैंसर रोगियों या गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों के परिवार वालों या देखभाल करने वालों की मदद करना है, जिन्हें कि मरीज की देखभाल के लिए लंबे वक्त तक अस्पताल में रहना पड़ता है।
No comments found. Be a first comment here!