इस्लामाबाद, 03 जुलाई, (वीएनआई) सिखों की धार्मिक आस्था से जुड़े करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरे दौर की वार्ता 14 जुलाई को होगी।
भारत की ओर से पिछले हफ्ते पाकिस्तान को 11 से 14 जुलाई की तारीखों का प्रस्ताव दिया गया था। 14 जुलाई को जो वार्ता होनी है उसमें कॉरिडोर को लेकर बने ड्रॉफ्ट एग्रीमेंट को ध्यान में रखकर वार्ता को आगे बढ़ाया जाएगा। इस ड्राफ्ट में तीर्थयात्रियों के आने जाने से जुड़ी बातों के अलावा कॉरिडोर के इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में भी कई अहम बिंदु हैं।
गौरतलब है कि वार्ता का दूसरा दौर पहले दो अप्रैल को तय हुआ था लेकिन भारत ने इसे टाल दिया था। वहीं पहले दौर की वार्ता 14 मार्च को अटारी-वाघा बॉर्डर पर हुई थी। भारत ने पहले दौर की वार्ता के दौरान प्रस्ताव दिया था कि कॉरिडोर को भारतीय नागरिकों और एनआरआई के लिए खोला जाना चाहिए और 5,000 लोगों को रोजाना दर्शन की मंजूरी मिलनी चाहिए। लेकिन पाकिस्तान ने इस प्रस्ताव पर कहा था कि सिर्फ 700 तीर्थयात्रियों और वह भी सिर्फ भारतीय नागरिकों को ही मंजूरी दी जा सकती है।
No comments found. Be a first comment here!