नई दिल्ली, 22 नवंबर, (वीएनआई) अगले वर्ष होने वाले भारत के गणतंत्र दिवस 2022 के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि को लेकर मीडिया में चल रही खबरों पर विदेश मंत्रालय ने आज सफाई दी है।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि को गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट तथ्यों से परे हैं। मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, हमने गणतंत्र दिवस 2022 के मुख्य अतिथि के संबंध में एक कयासों के आधार पर मीडिया में चल रही रिपोर्ट देखी हैं। ये रिपोर्ट एकदम गलत है और इनका कोई तथ्यात्मक आधार नहीं है।
गौरतलब है भारत में गणतंत्र दिवस पर विदेशी मेहमान को बुलाने की परंपरा रही है। वहीं किसी देश का राष्ट्रप्रमुख मुख्य अतिथि के तौर पर गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में आता है।