नई दिल्ली, 01 अक्टूबर, (वीएनआई) पेट्रोल -डीजल की बढ़ती कीमतों के बाद अब रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में हुई बढ़ोतरी से आम जनता को दोगनी मार पड़ी है। दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर 59 रुपए महंगा हो गया है।
दिल्ली में अब सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 2.89 रुपए की बढ़ोतरी हुई है और इसकी कीमत बढ़कर 502.4 रुपए प्रति सिलेंडर पर पहुंच गई है। वहीं बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर 59 रुपये महंगा हो गया।
गौरतलब है अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ने से और रुपए में जारी उतार-चढ़ाव के चलते रसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। वहीं सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी को लेकर इंडियन ऑइल ने बयान जारी कर जानकारी दी कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ने और विदेशी मुद्रा विनिमय दर में उतार-चढ़ाव आने से कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। अब अक्टूबर में ग्राहकों के खाते में 376.60 रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी के जमा होंगे।
No comments found. Be a first comment here!