नई दिल्ली, 25 फरवरी, (वीएनआई) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का मिशन PSLV-C51 रॉकेट 28 फरवरी को सुबह 10 बजे लॉन्च होगा।
इसरो ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि उसने PSLV-C51 रॉकेट के लॉन्चिंग को लेकर रिहर्सल पूरी कर ली है और अब 28 फरवरी सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर इस रॉकेट की लॉन्चिंग की जाएगी। इसरो ने आगे कहा कि उपग्रहों को अंतरिक्ष एजेंसी के रॉकेट PSLV-C51 का उपयोग करके 28 फरवरी को मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया जाएगा।
गौरतलब है PSLV-C51 भारतीय पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल प्रोग्राम का 53 वां मिशन है। वहीं इसरो 28 फरवरी को श्रीहरिकोटा के स्पेसपोर्ट से ब्राजील के Amazonia-1 और 20 अन्य उपग्रहों को लॉन्च करेगा। इसमें एक उपग्र इसरो का, चार उपग्रह IN-SPACe के और 15 उपग्र एनएसआईएल के भेजे जाएंगे।