नई दिल्ली, 01 फरवरी, (वीएनआई) केंद्र की मोदी सरकार में कानून मंत्रालय संभाल रहे रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि सरकार शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने को तैयार है।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का कहना है कि सरकार एक व्यवस्थित तरीके से नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों से बात करने की इच्छुक है। मोदी सरकार में रवि शंकर प्रसाद के पास कानून मंत्रालय, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय है। रविशंकर प्रसाद ने आज ट्वीट कर लिखा, नरेंद्र मोदी सरकार शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बात करके सीएए पर उनके हर तरह के भ्रम को दूर करने के लिए तैयार है।
गौरतलब है कि दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले करीब 50 दिन से सीएए के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है। यह प्रदर्शन आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। ओखला विधानसभा क्षेत्र में आने वाले शाहीन बाग का इलाक पिछले एक माह से प्रदर्शन की वजह से ब्लॉक है। आठ फरवरी के चुनाव में इसे हर राजनीतिक पार्टी भुना रहर है।
No comments found. Be a first comment here!