नई दिल्ली, 29 अक्टूबर, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली में आज से भाई दूज के अवसर पर महिलाओं को दिल्ली सरकार ने डीटीसी और क्लस्टर बसों में फ्री सफर का एक बड़ा तोहफा दिया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके इस बार की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए 13 हजार मार्शलों की तैनाती होगी। जिसके लिए भर्तियां शुरू हो गई हैं। गौरतलब है दिल्ली में बस में सफर करने वाले यात्रियों में एक तिहाई संख्या महिलाओं की है। लेकिन फ्री यात्रा करने के लिए महिलाओं को गुलाबी रंग का सिंगल जर्नी पास लेना होगा। जो कि कंडक्टर के पास से ही मिलेगा। इसके लिए महिलाओं को कोई पैसे नहीं देने होंगे। इस कार्ड से महिलाएं दिल्ली-एनसीआर में चलने वाली कोई भी डीटीसी और क्लस्टर बसों में फ्री में सफर कर पाएंगी। फिलहाल ये योजना मार्च 2020 तक लागू रहेगी। डीटीसी को घाटा ना हो, इस बात का ध्यान रखते हुए दिल्ली सरकार प्रत्येक पास के लिए डीटीसी को 10 रुपये देगी।
No comments found. Be a first comment here!