नई दिल्ली, 24 जून, (वीएनआई) देश में जारी कोरोना संकट के बीच अलग अलग हिस्सों में लगातार आ रहे भूकंप के झटको के बीच आज मिजोरम में एक बार फिर से 4.1 रिक्टर स्केल पर भूकंप के झटके महसूस किये गए है।
एक जानकारी के अनुसार मिजोरम में भूकंप के झटके सुबह 8.02 बजे महसूस किए गए हैं। वहीं भूकंप का केंद्र चंफाई से 31 किलोमीटर दूर दक्षिण में है। हालाँकि अभी तक इन झटकों में किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। गौरतलब है पिछले दो दिनों से लगातार भूकंप के झटके आ रहे हैं।