जम्मू, 16 फरवरी, (वीएनआई) कश्मीर घाटी में 3जी और 4जी सेवाओं पर 4 फरवरी तक प्रतिबंध जारी रहेगा, हालांकि जम्मू-कश्मीर में 2जी सेवाएं जारी रहेंगी,
एक जानकारी के अनुसार 2जी नेटवर्क के साथ 1400 से ज्यादा वेबसाइट जम्मू और कश्मीर में परमिटेड हैं, जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं सोशल मीडिया पर प्रशासन ने अब भी प्रतिबंध लगाया हुआ है। घाटी की शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने एहतिहातन कई जगहों पर इंटरनेट पर पाबंदी भी लगाई है। गौरतलब है जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के फैसले के साथ पांच अगस्त को घाटी में इंटरनेट और मोबाइल संपर्क को रोक दिया गया था।
No comments found. Be a first comment here!