प्रयागराज, 24 दिसंबर, (वीएनआई) कोरोना संक्रमण के नए स्वरूप ओमीक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए उत्तरप्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट न चिंता जाहिर की है। साथ ही कोर्ट ने इस चुनाव को कुछ महीने टालने के लिए भी चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है।
इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस शेखर कुमार यादव ने आरोपी संजय यादव की जमानत को स्वीकार करने के दौरान कहा कि आज कोर्ट में चार सौ मुकदमे सुचिबद्ध है इसी तरह से केस की संख्या हर रोज होती है। सुनवाई के दौरान वकील सटकर खड़े होते हैं कोरोना प्रोटोकाल का पालन नहीं होता है। ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता ही जा रहा है और तीसरी लहर आने की संभावना है। यही नहीं हर रोज तकरीबन छह हजार नए मामले आ रहे हैं, लगातार संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। हाईकोर्ट ने चुनाव आयुक्त से अनुरोध किया है कि वह इस तरह की रैलियां और भीड़ एकत्र होने पर रोक लगाएं। यही नहीं सभव हो तो चुनैाव को एक दो महीन के लिए टाल दें, जीवन रहेगा तो चुनाव रैलियां, सभाएं होती रहेंगी। जीवन का अधिकार देश के संविधान में आर्टिकल 21 में भी दिया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने देश में इतना बड़ा मुफ्त टीकाकरण अभियान चलाया, हमारी उनसे अपील है कि कड़े कदम उठाएं। साथ ही इलाहाबाद हाई कोर्ट ने राजनीतिक दलों से भी अपील की है कि वह चुनाव प्रचार के लिए रैलियां ना करें और टीवी व समाचार पत्रों के माध्यम से ही प्रचार करें।
No comments found. Be a first comment here!