नई दिल्ली, 26 जनवरी (वीएनआई)| गणतंत्र दिवस परेड में देश के सबसे बड़े कर सुधार पहल जीएसटी को आज झांकी के माध्यम से शामिल किया गया। केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) ने जीएसटी पर झांकी पेश की।
नीले रंगी की इस झांकी के अगले हिस्से में बॉलिंग पिन और बॉल लगे थे, जबकि पिछले हिस्से में भारत का मानचित्र था। इस दौरान राष्ट्रपति मुखर्जी ने हाथ हिलाकर झांकी को सराहा। गणतंत्र दिवस परेड में छह केंद्रीय मंत्रालयों की झाकियां दिखाई गई, जिनमें से एक सीबीईसी की झांकी भी थी। इस रंगारंग परेड में 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झाकियां दिखाई गईं, जिनके जरिये देश की सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन किया गया।