नई दिल्ली, 07 मार्च, (वीएनआई) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि उनका बैंक यस बैंक की 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रहा है। वह सोमवार को अपना फैसला बता देंगे।
रजनीश कुमार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, यस बैंक को संकट से निकलने के लिए कम से कम 20,000 करोड़ रुपए की जरूरत है। बैंक को कैसे मुश्किल से निकालना हैस इस पर लगातार विमर्श हो रहा है। ये रणनीति सोमवार तक तैयार कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि एसबीआई यस बैंक में 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रही है, ये जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को भी दे दी गई है। हांलिकि इस पर आखिरी फैसला एसबीआई बोर्ड का होगा। उन्होंने आगे कहा है कि बैंक के खाताधारकों पर कोई खतरा नहीं है। कुछ दिनों में खाताधारकों की मुश्किल दूर हो जाएगी। किसी का पैसा नहीं फंसेगा, बैंक में जिसका भी पैसा है वो सुरक्षित है।
No comments found. Be a first comment here!