बेनॉलिम, 16 अक्टूबर (वीएनआई)| ब्रिक्स-बिम्सटेक शिखर सम्मेलन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने भूटानी समकक्ष शेरिंग तोबगे से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों पर वस्तृत चर्चा की।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, आपसे मिलना हमेशा खुशनुमा होता है प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे। हमारी वार्ता के दौरान भारत-भूटान के संबंधों पर विस्तृत चर्चा कर खुशी हुई।
प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले रविवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरीसेना से मुलाकात की। भारत इस बार ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है, जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन व दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। वहीं, बिम्सटेक (द बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टरल टेक्निकल एंड इकनॉमिक कोऑपरेशन) में भारत, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, म्यांमार, थाईलैंड और श्रीलंका शामिल हैं।