डबलिन, 26 अगस्त, (वीएनआई) पोप फ्रांसिस ने बीते शनिवार को आयरलैंड में चर्च में बच्चों के शोषण को लेकर अपनी गहरी चिंता जताई।
गौरतलब है कुछ दिन पहले ही आयरलैंड के चर्च में वर्षों तक बच्चों के यौन शोषण की घटना की खबर आई थी। इसके बाद दुनियाभर में इसकी काफी आलोचना हुई थी और पोप का दौरा इस घटना के सामने आने के बाद काफी संवेदनशील माना जा रहा है। आयरलैंड दौरे के दौरान पोप फ्रांसिस ने एक राज्य प्रायोजित इवेंट में भी हिस्सा लिया। चार दशक पहले तत्कालीन पोप ने आयरलैंड का दौरा किया था। पोप फ्रांसिस के इस इवेंट में चर्च में हुए यौन शोषण के शिकार कुछ लोगों ने भी हिस्सा लिया था। वहीं पोप फ्रांसिस ने इस घटना पर अफसोस जताते हुए कहा ऐसी घटना न सिर्फ हमारे लिए बल्कि चर्च के लिए भी बहुत शर्मनाक है।' उन्होंने यह भी कहा कि मैं संकल्प लेता हूं कि इस तरह की शर्मनाक घटना फिर से न हो इसके लिए सभी कदम उठाए जाएंगे।
No comments found. Be a first comment here!