नई दिल्ली, 25 फरवरी, (वीएनआई) दिल्ली में सीएए के विरोध में जारी हिंसा के बीच भारत दौरे पर आये अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने आज पत्रकारों से बातचीत में कहा, मैं कहना चाहूंगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी मजबूती से काम कर रहे हैं। धार्मिक स्वतंत्रता के लिए वह अच्छा काम कर रहे हैं। वह एक मजबूत नेता हैं। धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर भारत अच्छा काम कर रहा है। एकाध घटनाओं पर मैंने उनसे बात नहीं की है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने सीएए के विरोध में जारी हिंसा पर पूछे गए सवाल पर बड़ी बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी से इस पर चर्चा नहीं की है, यह भारत का अपना मामला है। उन्होंने कहा, हमने धार्मिक स्वतंत्रता के बारे में बात की है, प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि भारत में लोगों को धार्मिक स्वतंत्रता मिले।
No comments found. Be a first comment here!