ढाका, 19 जून (वीएनआई) बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक पावर प्लांट की साइट पर चीनी और बांग्लादेशी लेबर की आमने सामने तनावपूर्ण स्थिति के कारण एक चीनी लेबर की मौत हो गई है, जबकि कई के घायल होने की खबर है।
पुलिस के अनुसार मामला उस समय भड़का, जब चीन की मदद से बन रहे 1320 मेगावॉट प्लांट की साइट पर एक बांग्लादेशी कर्मी की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि चीनी लोग इस घटना को दबाने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान सैकड़ों बांग्लादेशी और चीनी कर्मी आमने-सामने थे। इस दौरान दर्जनों लोग घायल हुए हैं, जिनमें 6 चीनी नागरिक भी शामिल हैं। इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है चीन और बांग्लादेश करीबी सहयोगी हैं। चीन की सरकारी और प्राइवेट कंपनियों में दक्षिण एशिया में बड़ी मात्रा में निवेश किया है। ज्यादातर निवेश पावर, एनर्जी और ट्रांसपोर्ट में किया गया है।
No comments found. Be a first comment here!