जकार्ता, 3 जुलाई (वीएनआई)| इंडोनेशिया के जावा प्रांत में आज एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। यह हेलीकॉप्टर इंडोनेशिया तलाशी एवं बचाव कार्यालय का था।
राष्ट्रीय तलाशी एवं बचाव कार्यालय के प्रवक्ता मरसूडी ने बताया कि यह घटना जकार्ता के समयानुसार शाम लगभग चार बजे तेमांगंग जिले के कांगल गांव में हुई। उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर में चालक दल के पांच जबकि दो पत्रकार सवार थे। राष्ट्रीय आपदा एजेंसी के अधिकारी जिकरी रहमान ने बताया, हमें हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दो लोगों के मारे जाने जबकि कुछ के जीवित बचने की खबर मिली।