पीठ की सर्जरी के कारण क्रिकेट से तीन महीने दूर रहेंगे गेल

By Shobhna Jain | Posted on 24th Jul 2015 | VNI स्पेशल
altimg
किंग्सटन 24 जुलाई (वीएनआई) वेस्टइंडीज के दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल पीठ की सर्जरी के कारण दो से तीन महीने तक क्रिकेट मैदान से दूर रहेंगे। जमैका तालावास को कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में त्रिनिदाद व टोबेगो के हाथों मिली 27 रनों की हार के बाद गेल ने मैदान से दूर रहने की पुष्टी करते हुए कहा कि कहा- मैं 2 अगस्त को एक चैरिटी मैच खेलूंगा। इसके बाद मैं दो से तीन महीनों तक खेल मैदान से दूर रहूंगा। मुझे अपनी पीठ की सर्जरी करवानी है। इसके बाद मुझे रिकवरी के लिए समय लगेगा। मैं संभवत: दिसंबर महीने में मैदान पर वापसी कर पाऊंगा। सर्जरी के बाद उबरकर वापसी करने के लिए मुझे सभी प्रशंसकों की शुभकामनाओं की आवश्यकता होगी। मेरी कोशिश ज्यादा मजबूत होकर वापसी करने की होगी। गौरतलब है कि गेल को विश्व कप के समय से पीठ दर्द से जूझना पड़ रहा है। वे चोट के कारण यूएई के खिलाफ ग्रुप मैच नहीं खेल पाए थे। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच से पहले इंजेक्शन भी लगाना पड़ा था। विस्फोटक बल्लेबाज़ गेल ट्‍वेंटी-20 प्रारूप में अपने क्लबों के लिए ्शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं। उन्होंने आईपीएल के 14 मैचों में 491 रन बनाए और इसके बाद नैटवेस्ट ट्रॉफी के तीन मैचों में 328 रन बना डाले। वे सीपीएल में 61.42 की औसत से 430 रन बना चुके हैं अभी लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। आशंका व्यक्त की जा रही है कि गेल यदि दिसंबर तक मैदान से दूर रहे तो वे वेस्टइंडीज की तरफ से जिम्बाब्वे में होने वाली अगस्त-सितंबर में ‍प्रस्तावित तीन देशों की वन-डे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। हालांकि अभी इस सीरीज के कार्यक्रम पुष्टि नही हुई है। उल्लेखनीय है कि गेल को 18 दिसंबर से शुरू होने वाले बिग बैश लीग में मेलबर्न की टीम का प्रतिनिधित्व करना है।"मुझे पूरी तरह ठीक होने में वक्त लगेगा। दिसम्बर तक मैं क्रिकेट से दूर रहूंगा। मेरी सर्जरी सफल हो, इसके लिए आप सब दुआ करें। मैं और मजबूत होकर लौटूंगा।"

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

उफ़ ये गर्मी
Posted on 6th Apr 2017
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india