भारतीय सेना के म्यांमार सीमा पर आतंकी संगठनों के खिलाफ सफल कारवाई से पाकिस्तानी नेतृत्व मे बौखलाहट

By Shobhna Jain | Posted on 11th Jun 2015 | VNI स्पेशल
altimg
इस्लामाबाद/नई दिल्ली, 11 जून ( अनुपमा जैन,वीएनआई) भारतीय सेना के म्यांमार सीमा पर आतंकी संगठनों के खिलाफ भारतीय सेना की सफल कारवाई से पाकिस्तान के नेतृत्व मे बौखलाहट है,पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ , आतंकी सरगना हाफिज सईद सहित सत्तरूढ सरकार के मंत्री अनाप शनाप बयानो के जरिये भारत के खिलाफ गरजने बरसने का दिखावा कर रहे है, पाकिस्तान की संसद में भी आज वहां के सत्तापक्ष व मुख्य विपक्ष ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश दौरे के दौरान दिये गये बयान के खिलाफ आज एक साझा प्रस्ताव रखा. इसी माह छह और सात तारीख के बांग्लादेश दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत व बांग्लादेश के गहरे संबंधों का भी उल्लेखकरते हुए 1971 के भारत पाक युद्ध का याद करते हुए बंगला देस्मेघ मुक्ति मे भारत के योगदान का उल्लेख किया था. गौरतलब है कि पाकिस्तानी संसद ने आज पांच प्रस्तावव पास किए. इनमें एक प्रस्ताव भारतीय फौज के म्यांमार सरहद में घुसकर आतंकियों को मारने से संबंधित है. इस में कहा गया है कि भारतीय फौज हमारी सरहद पार करने की कोशिश न करे. उधर, पाकिस्तान ने आज लाइन ऑफ कंट्रोल पर जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में भारतीय सीमा क्षेत्र की ओर फायरिंग की है. यह फायरिंग सुबह नौ से दस बजे के बीच हुई है. रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने इसकी औपचारिक पुष्टि भी कर दी है. हालांकि इस फायरिंग में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने भी प्रधान मंत्री मोदी के इस भाषण पर कल आपत्ति जतायी थी. अजीज ने कल वहां की संसद में भी कहा था कि 1971 के घटनाक्रम में भारत के हस्तक्षेप को स्वीकार करने वाले प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर पहले ही कडाई से संज्ञान लिया है. सरताज अजीज ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय और संयुक्त राष्ट्र संघ से भी इस मामले को संज्ञान में लेने की बात कही थी. आंतकी हाफिज सईद भी प्रधान मंत्री के इस बयान से भन्ना कर लगातार भारत के खिलाफ लगातार जहर उगल रहा है. पाकिस्तान के गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने कहा है कि हिंदुस्तान दिन में ख्वाब देखना छोड दे. हमें म्यांमार नहीं समझे. वहीं, वहां के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि ऐसे बयानों से बातचीत का माहौल खराब होता है. वहां के एक अन्य मंत्री राणा तनवीर हुसैन ने कहा है कि हम परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र हैं. उधर, पाकिस्तान के अग्रणी अखबार डॉन ने आज वहां के एक शीर्ष पत्रकार आइए रहमान का इंटरव्यू छापा है. इस इंटरव्यू में रहमान ने कहा है कि भारत दक्षिण एशिया में पाकिस्तान को अलग-थलग करने की योजना में में लगा है. उन्होंने अपने देश के नेताओं को सलाह दी है कि वे यह सोचें कि इसी समय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बयान क्यों दिया है. रहमान ने अपने इंटरव्यू में यह भी कहा है कि यह पहली बार भी नहीं हुआ है, जब बांग्लादेश यह कह रहा है कि उसकी आजादी में भारत का हाथ है. उन्होंने कहा कि इस विषय पर दर्जनों किताबें लिखी जा चुकी हैं. हालांकि उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्रियों के दौरे पर जाने के दौरान हमने ऐसा नहीं सुना था. वे अपने देश के नेताओं व सरकार द्वारा इस मुद्दे पर अत्यधिक प्रतिक्रियावादी होने पर भी आश्चर्य प्रकट करते हैं. पाकिस्तान की इस बौखलाहट मे पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ पाकिस्तानी भी पूरे सुर मिला रहे है.मुशर्रफ ने पाकिस्तान के न्यूज चैनल दुनिया न्यूज को दिए इंटरव्यू मुशर्रफ ने कहा कि पाकिस्तान ने परमाणु बम शब ए बारात में फोड़ने के लिए नहीं बनाए हैं उन्हने कहा कि उनका अनुभव है कि अगर भारत से बराबरी करके मुकाबला नहीं किया जाएगा तो वो और दबाएगा में मुशर्रफ ने कहा कि भारत का एजेंडा है कि पाकिस्तान को दबाया जाए।उन होने आरोप लगाया कि भारत एक तय रणनीति के तहत ऐसा कर रहा है। वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Quote of the Day
Posted on 14th Nov 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

do you got it?
Posted on 28th Nov 2016
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india