नई दिल्ली 5 जुलाई( शोभनाजैन/वीएनआई) मोदी कैबिनेट का चर्चित विस्तार आज कर लिया गया. मंत्रिमंडल में 19 नए चेहरों को शामिल किया गया है,एक मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की पदोन्नति कर उन्हे कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है, जबकि पॉच मंत्रियो की मंत्री परिषद से छुट्टी कर दी गई है।
इन नये मंत्रियो को मिला कर मंत्रिमंडल की सदस्य संख्या 80 हो गई है. आज शामिल मंत्रियो मे सर्व श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, अनिल माधव दवे, एसएस अहलुवालिया, रमेश चंदप्पा, राजेन गोहेन, रामदास अठावले, जसवंत सिंह भाभोर, अर्जुनराम मेघवाल, पुरुषोतम रुपाला,अजय टमटा, महेंद्र नाथ पांडेय, कृष्णा राज, मनसुख भाई मंडविया, अनुप्रिया पटेल, सीआर चौधरी, पीपी चौधरी, सुभाष भामरे और एमजे अकबर को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है। मई 2014 मे सत्तारूढ हुए मोदी मंत्रि मंडल् का यह दूसरा विस्तार है.
आज जिन पांच मंत्रियों को हटाया गया,उन्होने इस्तीफा भी दे दिया है, जिनमें निहाल चंद, रामशंकर कठेरिया, सांवरलाल जाट, मनसुख भाई वासवा और एमके कुंडेरिया का नाम शामिल है।
सूत्रो के अनुसार इस विस्तार में राजनीति में अनुभव और शिक्षा को मंत्रियों के चयन में अहमियत दी गई है। इसके अलावा भौगोलिक और सामाजिक विविधता का भी ध्यान रखा गया है। दलित प्रतिनिध्त्व पर इस विस्तार, फेरबदल मे खास ध्यान दिया गया है ,साथ ही पेशेवर और केंद्र-राज्य सरकारों में अनुभव देखा गया है। खबरों के मुताबिक, प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में नए मंत्रियों को लगाया जाएगा। मंत्रिमंडल विस्तार में यूपी चुनावों का खास तौर पर ध्यान रखा गया है। नए मंत्रियों में यूपी से तीन नेताओं को लिया गया है, जिसमे एक दलित, एक कुर्मी और एक ब्राहण नेता शामिल है।
सूत्रो के अनुसार प्रधानमंत्री ने चयन प्रक्रिया के सुस्पष्ट फ्रेमवर्क के तहत ऐसे लोगों को मंत्रिपरिषद में जगह दी है, जो उनके विकास और सुशासन के एजेंडे को आगे बढ़ाने और इस दिशा में स्पष्ट नतीजे देने के साथ ही सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं गांव, गरीब एवं किसान पर ध्यान दे सकें।
इस कड़ी में कुशल व्यक्तियों के चुनाव के लिए लंबी मशक्कत की गई। मंत्रिपरिषद में जगह देने के लिए उनको योग्यता और कुशलता की कसौटी पर आंका गया। राजनीति में अनुभव और शिक्षा को चयन में अहमियत दी गई है। इसके अलावा भौगोलिक और सामाजिक विविधता का भी ध्यान रखा गया है। इस विस्तार, फेरबदल से पहले प्रधान मंत्री ने मंत्रियो के काम का जायजा लिया और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से छ घंटे मेराठन चर्चा की.वी एन आई