वाशिंगटन,06 मार्च (सुनील कुमार/वी एन आई)अमरीका मे राष्ट्रपति चुनाव की सरगर्मियॉ रफ्तार पकड रही है. कल हुए 5 राज्यों के चुनाव के बाद हिलेरी क्लिंटन और डोनाल्ड अपने दलो के उम्मीदवार् के रूप् मे सबसे आगे चल रहे है
कल इस राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुए पांच राज्यों के कॉकस चुनाव में परिणाम अभी पूरे नहीं आए लेकिन इसके बावजूद डोनाल्ड ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन ही सबसे आगे नजर आ रहे हैं। हालांकि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बर्नी सैंडर्स ने हिलेरी के खिलाफ दूरी काफी कम कर ली है।
अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में शनिवार को पांच और राज्यों में चुनाव हुए। इसमें दो राज्यों कंसास और नबरास्का के कॉकस चुनावों में बर्नी सेंडर्स को जीत मिली जबकि बाकी के राज्यों में हिलेरी क्लिंटन आगे चल रही हैं। बर्नी पिछले सप्ताह हुए 'मंगलवार महा दंगल' के बाद अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री से काफी पीछे रह गए थे। इसके बाद हिलेरी डेमोक्रेटिक उम्मीदवारी हासिल करने के लिहाज से जरूरी प्रतिनिधियों की संख्या के मामले में काफी आगे बढ़ गई थीं।
वहीं रिपब्लिकन की ओर से टेड क्रूज ने भी कंसास और माइने की कॉकस चुनाव को जीत लिया है। जबकि ट्रंप ने भी केंटुकी और लुसियाना की सीटों पर कब्जा कर लिया है। वहीं अब सुपर सैटरडे यानी पांच राज्यों के चुनाव में मिली दो प्रमुख जीतों के साथ सैंडर्स पिछली दूरी को तय करते हुए नजर आ रहे हैं। अगला मुकाबला माइने में होना है।वी एन आई