वाशिंगटन 3 फरवरी (वीएनआई)अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की ज़ाहिराना दौलत 4.5 अरब डॉलर आंकी जा रही है हालांकि उनके पास के पास कितनी दौलत है इसका ठीक-ठीक पता सिर्फ़ उन्हें या उनके बेहद नज़दीकी करीबी लोगों को ही होगा, डोनल्ड ट्रंप ने अपने निजी टैक्स रिर्टन को गोपनीय रखा है और उनके गोल्फ़ कोर्स, रियल एस्टेट, कसीनो और होटलों का कारोबार पूरी तरह प्राइवेट लिमिटेड है यानी उन पर बैलेंस शीट जारी करने की बाध्यता नहीं है.फ़ोर्ब्स के मुताबिक़, ट्रंप की कुल दौलत 4.5 अरब डॉलर है पर फ़ोर्ब्स की अमरीका के रईसों की फेहरिस्त , जिसमें अरबपतियों के नाम शामिल हैं, ट्रंप का नाम नहीं है क्योंकि फ़ोर्ब्स सिर्फ़ उन्हीं लोगों की फेहरिस्त छापता है जिनकी दौलत आधिकारिक रूप से घोषित है.
पर यह जानना दिलचस्प है कि फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार सिर्फ अमरीका मे ही 120 लोग उनसे ज़्यादा रईस हैं और भारत मे भी 21 लोग ऐसे हैं जो ट्रंप से अधिक रईस हैं जिनमे मुकेश अंबानी 22 अरब डॉलर अज़ीम प्रेमजी 15 अरब डॉलर,गौतम अडानी 6.3 अरब डॉलर 5.9 अरब डॉलर वेनुगोपाल बांगड से लेकर सुभाष चंद्रा सुभाष चंद्रा 5.6 अरब डॉलर की दौलत के मालिक हैं