नई दिल्ली 11 दिसम्बर (वीएनआई) जापान के प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे आज तीन दिन की यात्रा पर भारत आ रहे हैं. वे 13 दिसंबर तक भारत के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे. उनकी यात्रा भारत-जापान वार्षिक शिखर वार्ता के लिए है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों देश भारत में बुलेट ट्रेन प्रणाली की स्थापना के 98,000 करोड़ रुपये के एक अनुबंध के साथ कुछ दूसरे समझौते भी कर सकते हैं। भारत-जापान के बीच 9वीं वार्षिक शिखर बैठक शनिवार को होगी.
जापान की राजधानी टोक्यो में हुई पिछली शिखर वार्ता के दौरान दोनों प्रधानमंत्री आपसी संबंधों को 'विशेष सामरिक और वैश्विक भागीदारी' के स्तर तक पहुंचाने के लिए सहमत हुए थे.मोदी वहां पिछले साल 30 अगस्त से तीन सितंबर तक थे
शनिवार को शिंज़ो आबे नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी जाएंगे.हां की यात्रा साढे चार घंटे की होगी, वहां वह प्रसिद्ध दसाश्वमेध घाट पर गंगा-आरती का दर्शन करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी भी उनके साथ होंगे।
शाम को आबे वापस दिल्ली आ जाएंगे और यहां वह राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मिलेंगे। राजधानी दिल्ली में वह भारत-जापान नवोन्मेष संगोष्ठी में भाग लेने के अलावा उद्यमियों के एक समूह से बातचीत करेंगे