नोटबंदी- सरकार ने आज फिर कुछ नये राहत देने वाले कदमो की घोषणा की,लेकिन कल से 4500 रूपये के पुराने नोट बदलने के स्थान पर लोग सिर्फ 2000 के ही नोट बदल पायेंगे

By Shobhna Jain | Posted on 17th Nov 2016 | VNI स्पेशल
altimg
नयी दिल्‍ली, 17 नवंबर (वी एन आई)नोटबंदी के ले कर जनता की परेशानियॉ देखते हुए सरकार ने आज फिर कुछ नये राहत देने वाले कदमो की घोषणा की लेकिन साथ हे अब 4500 रूपये के पुराने नोट बदलने के स्थान पर लोग सिर्फ 2000 के ही नोट बदल सकते है. शादी सीजन में शादी वाले घरों को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने निकासी की सीमा बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये कर दी है. जिस घर में शादी हो वहां लड़का या लड़की के माता या पिता अपने खाते से एकमुश्‍त ढाई लाख रुपये तक निकाल सकते हैं. वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी. उन्‍होंने कहा कि किसानों को भी राहत दी गयी है. कोई भी किसान अपने किसान क्रेडिट कार्ड या बैंक अकाउंट से हर सप्‍ताह 25 रुपये तक निकासी कर सकते हैं. इन पैसों का उपयोग किसान खाद और बीज खरीदने में कर सकते हैं. दास ने कहा कि 18 नवंबर यानी कल शुक्रवार से नोट बदली की सीमा घटा दी गयी है. शुक्रवार से 4500 रुपये की जगह अब केवल 2000 रुपये के 500 या 1000 रुपये के नोट बदले जा सकेंगे. गौरतलब है कि बुधवार को राज्‍यसभा का पहला दिन नोटबंदी के नाम रहा. विपक्ष ने सरकार के इस फैसले की कड़ी आलोचना की. मायावती ने शादी वाले घरों की परेशानियों पर प्रकाश डाला. बुधवार के बहस के बाद ही सरकार ने किसानों को शादी वाले परिवारों को राहत देने का निर्णय किया है. दास ने एक और जानकारी देते हुए कहा कि रजिस्‍टर्ड ट्रेडर्स व्‍यापार के लिए एक सप्‍ताह में 5000 रुपये तक की राशि अपने खाते से निकाल सकेंगे. सभी मामलों में बैक खाते का केवाईसी पूरा होना आवश्‍यक है. दास ने कहा कि केंद्रीय कर्मचारी (ग्रुप सी तक) अपने खाते से 10000 रुपये तक की राशि एडवांस के रूप में निकाल सकते हैं. यह राशि उनके नवंबर की सैलरी में से काट जी जायेगी. कृषि ऋण बीमा प्रीमियम भुगतान की समयसीमा 15 दिन बढायी गयी है. सरकार के नोट बंदी के फैसले के बाद पूरे देश में अफरा तफरी का माहौल है. देशभर के लोग बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी कतारों में नजर आ रहे हैं. सरकार ने अपने इस कदम को भ्रष्‍टाचार पर रोक लगाने की ओर पहला कदम बताया है.वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india