वाशिंगटन,5 मई(शोभनाजैन/वीएनआई )अमेरिकी रार्ष्ट्रपति चुनाव के किये रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प की उम्मीदवारी लगातार मजबूत होने के साथ अब उनकी पार्टी मे उनके खिलाफ विरोध के स्वर और तेज होते जा रहे है, रिपब्लिकन पार्टी के पूर्व राष्ट्रपति पिता-पुत्र द्वय एह ड्ब्ल्यू बुश और जॉर्ज बुश के बाद ट्रंप को उन्ही के बाद उन्ही की पार्टी के सशक्त नेता और प्रतिनिधि सभा के स्पीकर पॉल रेयान ने उनकी उम्मीदवारी को समर्थन दिये जाने को ले कर सवाल खड़े कर दिये है. उन्होने कहा है कि वह अपनी रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प का समर्थन करने के लिए ‘तैयार' नहीं हैं. एक मीडिया रिपोर्ट मे रेयान के हवाले से कहा गया ‘ फिलहाल मैं समर्थन देने के लिये तैयार नहीं हूं. .' श्री ट्रंप हालांकि तेजी से अपनी उम्मीदवारे केलिये बढत बना रहे है,लेकिन उनके अपने दल मे पहले से ही उन्हे बहुत ज्यादा पसंद नही किया जाता रहा है रेयान के इस बयान से ट्रंप की पार्टी के अंदर मुश्किले और बढनेकी आशंका है.अगर रिपब्लिकन पार्टी के अंदर इस मत विभाजन को जल्दी सुलझाया नहीं जाता तो ट्रम्प की राष्ट्रपति बनने की महत्वाकांक्षाओं पर बुरा असर पड सकता है.
रेयान ने कहा कि पार्टी को एकजुट करने की जिम्मेदारी अब ट्रम्प के कंधों पर है जो इंडियाना प्राइमरी जीतने और अपने दो प्रतिद्वंद्वियों - टेड क्रूज एवं जॉन कैसिच के उम्मीदवारी की दौड से बाहर होने के बाद रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार बन गये हैं. रेयान ने कहा, ‘बहरहाल, मुझे इसकी (ट्रम्प को समर्थन करने की) उम्मीद है और भले ही मै यह चाहू भी लेकिन मुझे लगता है कि जरुरी यह है कि हमें पार्टी को एकजुट किया जाये और मुझे लगता है कि पार्टी को एकजुट करने का ज्यादा जिम्मेवारी हमारे संभावित उम्मीदवार की ही है.' इससे पूर्व पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा था कि अमारीकियो मे इस वक्त बहुत हताशा और गुस्सा है, जरूरत इस बात की है ऐसा व्यक्त राष्ट्रपति बने जो इस गुस्सी को दूर कर सके.
उन्होंने कहा, ‘यह पार्टी पूर्व राष्ट्रपतियो लिंकन और रीगन जैसे दिग्गजो ्की रही है औ हम उम्मीद करते हैं कि हमारा उम्मीदवार लिंकनवादी, रीगनवादी हो.' रेयान ने उम्मीद जताई कि उम्मीदवार ‘हमारी पार्टी के उसूलों को आगे बढाएंगे और अमेरिकियों के एक व्यापक बहुमत को संबोधित करेंगे. लेकिन ट्रम्प ने भी अपने स्वभाव के अनुरूप रेयान पर तुरंत जवाबी हमला किया.
उन्होंने कहा, ‘मैं स्पीकर रेयान के एजेंडे का समर्थन करने के लिए तैयार नहीं हूं. शायद, भविष्य में हम साथ काम कर सकते हैं और इस सहमति पर आ सकते हैं कि अमेरिकी लोगों के लिए सहमत क्या बेहतरीन है. ' वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार ट्रम्प और रेयान के बीच तनाव बहुत बढ गया है.्वी एन आई