लंदन 11 जुलाई 2015 (वीएनआई) महिलाओं के डबल्स फ़ाइनल में आज सानिया और हिंगिस की जोड़ी का मुकाबला माकारोवा और वेज़्निना की जोड़ी से होगा.
सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की सर्वो्च्च वरीयता प्राप्त जोड़ी ने अपने बेहतरीन खेल का सिलसिला जारी रखते हुए कल यहां इकतरफा जीत हासिल करके विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के फाइनल में प्रवेश किया। इस नंबर एक जोड़ी ने अमेरिका की राकेल कोप्स जोन्स और एबिगेल स्पीयर्स को 6-1, 6-2 से करारी शिकस्त दी
सानिया-हिंगिस का आज फाइनल में दूसरी ्वरीयता प्राप्त रूसी जोड़ी एकाटेरिना माकारोवा और एलेना वेस्लीना के साथ मुकाबला होगा, जिन्होंने चौथी ्वरीयता प्राप्त हंगरी की तिमिया बाबोस और फ्रांस की क्रिस्टिना म्लादेनाविच को तीन सेटों के संघर्ष में 6-3, 4-6, 6-4 से हराया था।
सानिया और हिंगिस ने पांचवीं पांचवी वरीय्ता प्राप्त अमेरिकी जोड़ी से यह मुकाबला केवल56 मिनट में ही जीत लिया। नंबर वन जोड़ी ने विपक्षी टीम को पहले सेट में एक और दूसरे सेट में मात्र दो गेम जीतने का मौका दिया। खिताब की् प्रमुख दावेदार सानिया-हिंगिस ने मैच में छह ब्रेक अंक हासिल किए और चार बार विपक्षी की सर्विस तोड़ी। अमेरिकी जोड़ी को तीन बार ब्रेक के मौके मिले लेकिन ्सफलता एक बार भी नहीं मिली।
गौरतलब है कि सानिया-हिंगिस की जोड़ी बनाई इसी वर्ष मार्च मे बनी थी , जिसके बाद से उन्होंने इंडियन वेल्स, मियामी और चार्ल्सटन के खिताब जीते हैं। सानिया पहली बार विंबलडन के महिला युगल के फाइनल में पहुंची हैं और उनका यह दूसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल है। वह 2011 में फ्रेंच ओपन के फाइनल में भी पहुंची थीं। इसके अलावा वह 2012 के ऑस्ट्रेलियन ओपन और 2013 तथा 2014 के यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थीं।
भारतीय स्टार मिक्स्ड डबल में ऑस्ट्रेलियन, फ्रेंच और यूएस ओपन में मिश्रित युगल में खिताब हासिल कर चुकी हैं लेकिन अभी तक उनके पास कोई ग्रैंड स्लैम महिला खिताब नहीं हैं। वह अब महिला युगल खिताब का सपना पूरा करने से सिर्फ एक कदम दूर रह गई हैं।
इससे पूर्व मार्टिना हिंगिस ने भारत के अनुभवी खिलाड़ी लिएंडर पेस के साथ मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया था। पेस और हिंगिस की सातवीं सीड जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में अपने से शीर्ष तीसरी सीड पोलैंड के मार्सिन मातोवस्की और रूस की एलेना वेस्नीना की जोड़ी को लगातार सेटों में मात्र 44 मिनट में 6-2, 6-1 से हराया।
मैच में अनुभवी पेस-हिंगिस की जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और पहले सर्व पर 83 प्रतिशत अंक जीते और हाथ आये चार में से चार ब्रेक अंक भुनाये जबकि विपक्षी जोड़ी एक भी ब्रेक अंक हासिल नहीं कर सकी।
पेस और हिंगिस के सामने युगल ्की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त माइक ब्रायन और अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स की सेमीफाइनल में कठिन परीक्षा होगी, जिन्होंने आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी कनाडा के डेनियल नेस्टर और फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविक को 7-6, 6-2 से हराया।
पर एक उलट्फेर मे भारतीय खिलाड़ियों रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा अपने अपने जोड़ीदारों के साथ हारकर मिश्रित युगल वर्ग में बाहर हो गये हैं। दूसरी तरफ पुरुष युगल में अमेरिका के बॉब और माइक ब्रायन की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को ्शिकस्त देने वाले वाले बोपन्ना और उनके रोमानियाई जोड़ीदार फ्लोरिन मेर्जिया की नौंवी वरीयता प्राप्त जोड़ी सेमीफाइनल में हार गई है जिसके साथ बोपन्ना का विंबलडन में सफर भी समाप्त हो गया ।
बोपन्ना-मेर्जिया की नौंवी सीड जोड़ी को ज्यां जूलियन रोजर और होरिया टिकाऊ की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने तीन घंटे 23 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में 4-6, 6-2, 6-3, 4-6, 13-11 से हराकर फाइनल में जगह बना ली।
पुरुष युगल खिताब के लिए जूलियन और होरिया की जोड़ी का मुकाबला ब्रिटेन के जेमी मरे और ऑस्ट्रेलिया के जान पियर्स की जोड़ी से होगा।