मोदी ब्रिटेन यात्राः द्विपक्षीय संबंधो को नयी गति, नौ अरब डॉलर के समझौ्तो की उम्मीद

By Shobhna Jain | Posted on 12th Nov 2015 | VNI स्पेशल
altimg
लंदन 12 नवंबर (शोभनाजैन,वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रधान मंत्री डेविड केमरून के बीच यहा हुई अहम शिष्टमंडल स्तर की वार्ता के दौरान दोनों देशों के बीच आर्थिक संबध प्रगाढ और मजबूत बनाने को लेकर सहमति बनी है साथ ही दोनो देशो की कंपनियो के बीच रक्षा और उर्जा क्षेत्र मे लगभग ९ अरब डॉलर के समझौते होने की उम्मीद है. वार्ता में भारत के 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम के तहत रक्षा उर्जा क्षेत्र मे ब्रिटेन के निवेश के साथ ही आतंकवाद, जलवायु ्परिवर्तन से जुड़े मुद्दों , साईबर क्राईम और भारत के स्मार्ट सिटी कार्यक्रम मे भी आपसी सहयोग और साझीदारी बढाने पर सहमति बनी. इस मौके पर दोनो देशो ्के बीच आपसी सहयोग बढाने के 'विजन दस्तावेज' जारी किया गया. इस अहम वार्ता के बाद दोनो नेताओ की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस मे श्री कैमरुन ने कहा कि दोनों देशों के बीच आर्थिक संबध सुधारने और अर्थव्यस्था पर मजबूती को लेकर सहमति बनी है.प्रधान मंत्री ्मोदी ने कहा ' हमारी संस्कृति भी एक जैसी है, डिफेंस, आतंकवाद, आर्थिक व्यवस्था जैसे कई मुद्दे साझे हित में हैं तो हम दोनों के लिए महत्वपूर्ण हैं. हमने फैसला किया है कि इन रिश्तों को और मजबूत बनायेंगे.इस सहयोग को और मजबूत बनायेंगे. हमने सीविल न्यूकिल्यर पर हस्ताक्षर किया है यह हमारे विश्वास का प्रतिक है. इससे सुरक्षा और मजबूत होगी. ब्रिटेन के साथ रक्षा और सुरक्षा को मुल्यवान मानते हैं. यह साझेदारी निरंतर बढ़ती रहेगी. मुझे खुशी है कि फरवरी 2016 में होने वाली बैठक में ब्रिटने भी शामिल होगा.' रक्षा क्षेत्र मे निवेश के लिये ब्रिटेन को आंमत्रित करते हुए उन्होने कहा ' हम डिफेंस मेन्यूफेक्चरिंग को मेक इन इंडिया के तर्ज पर महत्व दे रहे हैं हमें विश्वास है कि इसमें यूके हमारा साथ देगा. भारत में अपार संभावनाएं हैं और यूके में आर्थिक क्षमता है जो दोंनों देशों को और मजबूत बनायेंगे. हमने यूके के निवेश केलिए एक फास्ट ट्रैक बनाने का फैसला लिया है ताकि निवेश करने वाले लोगों को कोई परेशानी ना होगा. उन्होने कहा ' हम व्यापार जगत से कई तरह के निवेश की उम्मीद रखते हैं. पर्यावरण पर भी हम साथ मिलकर काम कर रहे हैं. भारत ने भी पार्यावरण की बेहतरी के लिए कई कार्यक्रम बनाये है.' प्रधान मंत्री ने कहा ' आज कई और क्षेत्रों में ठोस परिणाम निकले हैं जिनमें स्मार्टसिटी, स्वास्थ्य, नदियों की स्वच्छता जैसे अहम मुद्दे शामिल है. हम दोनों देश अपनी इस साझेदारी से नये अवसर पैदा करेंगे और साझे हितों को प्राप्त कर पायेंगे. इन सभी विषयों पर अभी और विस्तार से बात करेंगे. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की सदस्यता के समर्थन के लिए भी मैं ब्रिटेन का धन्यवाद करता हूं. आज हमने एक विजन रेंखाकिंत किया है. हमारे द्वारा लिया गया निर्णय हमारी सोच और एकता को दर्शाता है.' प्रधान मंत्री के साथ इस बैठक मे विदेश सचिव एस. जयशंकर के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डो्भाल तथा ब्रिटेन मे भारत के मनोनीत उच्चायुक्त नवतेज सरना भी हिस्सा ले रहे है. ऐसा माना जा रहा है कि दोनो देशो के संबंधो को नयी गति देने मे यह वार्ता खासी अहम साबित होने जा रही है. यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि इस वार्ता मे आतंकवाद के मसले पर भी दोनो देश चर्चा करेंगे , इसी पृष्ठभूमि मे भारत पाकिस्तान मे रह रहे आतंकी और मुबंई आतंकी हमले के मुख्य अपराधी दाउद की ब्रिटेन की सम्पत्तियो को ब्रिटिश सरकार द्वारा ज्ब्त किये जाने की भी मॉग करेगा.दोनों देशों के बीच यह वार्ता 10 डाउनिंग स्ट्रीट में हुई इससे पूर्व ब्रिटेन की तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचने पर यहा के हीथ्रो हवाई अद्दे पर विदेश राज्य मंत्री हयूगो सायर के अलावा भारतीय मूल की ब्रिटेन की रोजगार मंत्री प्रीती पटेल् ने उनकी अगवानी की. वार्ता से पूर्व प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. ब्रिटने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया जा रहा है. . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदी में वार्ता की शुरूआत करते हुए कहा, हम दोनों देश कैसे एक दूसरे के लिए काम आयें.एक दूसरे के विकास के लिए काम करें ताकि हमारा रिश्ता और मजबूत हो हमें इस पर भी गौर करना चाहिए कि कैसे हमारा रिश्ता और बेहतर हो जेम्स कोर्ट होटल पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री से मिलने और ुनकी एक झलक देखने को उत्सुक कई लोग सड़कों पर खड़े रहे. प्रधानमंत्री के सामने ही मोदी - मोदी के खूब नारे लगे. बाद मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होटल से वापस सड़क के किनारे ्खड़े उन लोगो से मिलने चलकर आये और वहां मौजूद लोगों से हाथ मिलाया कैमरुन ने उनकी यात्रा को ‘‘असाधारण' बताया है. कैमरुन ने कहा, ‘‘मैं इस दौरे की प्रतीक्षा कर रहा हूं. प्रधानमंत्री मोदी भारत में जो कर रहे हैं उसे ले कर उत्साहित हूं और मैं उस साझेदारी को लेकर उत्सुक हूं जो हम साथ मिलकर बना सकते हैं.' पीएम मोदी ने तीन दिवसीय यात्रा की शुरुआत से पहले ट्वीट किया, ‘‘ ब्रिटेन के लिए रवाना हो रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि इस यात्रा से भारत और ब्रिटेन के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूती मिलेगी और भारत में अधिक निवेश को बढावा मिलेगा.बाद में दोनो नेता एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी पार्लियामेंट स्क्वैयर में महात्मा गांधी की प्रतिमा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कुछ देर वहां रकेंगे. इसके बाद वह संसद के सदनों और फिर लंदन के गिल्डहॉल में लोगों को संबोधित करेंगे. कैमरुन के साथ मोदी की वार्ता ब्रितानी प्रधानमंत्री के बकिंघमशायर स्थित चैकर्स वाले 'कन्ट्रीसाईड' आवास में जारी रहेगी. प्रधानमंत्री मोदी रात में वहीं रकेंगे. प्रधान मंत्री मोदी कल मुख्य कार्यकारी अधिकारियों उद्द्योग समूह के साथ गोलमेज के लिए लंदन वापस जाएंगे जिसमें रोल्स रॉयस और वोडाफोन जैसी प्रमुख ब्रितानी कंपनियों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ मध्याह्न भोजन करेंगे. इससे पहले रेड एरोज रॉयल एयर फोर्स (आरएएफ) की ऐरोबिक टीम बकिंघम पैलेस के उपर एक विशेष तिरंगा विमान परेड करेगी. महारानी के साथ भोजन के प्रधानमंत्री मोदी उत्तरी लंदन के वेम्बले स्टेडियम में भारतीय समुदाय द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में भाग लेंगे. वह लंदन में एक नए अंबेडकर स्मारक का उद्घाटन करने के अलावा 12 सदी के दार्शनिक बसवेश्वर की नई प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके बाद वह शनिवार को जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ्तुर्की अंकारा के लिए रवाना हो जाएंगे. वह ब्रिटेन की अपनी यात्रा के अंत में इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स में स्थित सोलिहुल में टाटा मोर्ट्स के स्वामित्व वाली जगुआवर लैंड रोवर (जेएलआर) फैक्टरी का दौरा करेंगे. मोदी ने अपनी यात्रा से पहले अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा था, ‘‘ ब्रिटेन की मेरी यात्रा लगभग एक दशक में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली ब्रिटेन यात्रा है. मुझे विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रधानमंत्री डेविड कैमरुन से मिलने का अवसर मिला है और हमारी बैठकें काफी फलदायी रही है. प्रधानमंत्री कैमरुन भारत के अच्छे दोस्त हैं और हमें प्रधानमंत्री के तौर उनके पहले कार्यकाल में भारत में तीन बार उनका स्वागत करने का सुअवसर मिला. इस समय मोदी और कैमरन साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी ने कहा कि हमारे संबंधों में लगातार विस्तार हो रहा है। शिक्षा, व्यापार में साझा निवेश करेंगे। जनता के लिए नए अवसर पैदा करेंगे।'वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day:
Posted on 22nd Dec 2024
Thought of the Day
Posted on 21st Dec 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
Today in history

Posted on 3rd Oct 2020

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india