पीवी सिंधु क्वार्टर फाइनल में पहुंची, रियो में जिंदा रखीं भारत की उम्मीदें

By Shobhna Jain | Posted on 16th Aug 2016 | VNI स्पेशल
altimg
रियो डी जनेरियो, 16 अगस्त (वीएनआई)| 31वें ओलम्पिक खेलों में भारत की पदक की सम्भावनाओं को महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने जिंदा रखते हुए बीते सोमवार को रियोसेंट्रो पवेलियन में खेले गए एकल मुकाबलों के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। दो बार विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य जीत चुकीं सिंधु ने चीनी ताइपे की खिलाड़ी ताई जू यिंग को सीधे सेट में 21-13, 21-15 से हराया। भारत की महिला वर्ग में एकमात्र उम्मीद सिंधु ने 40 मिनट चले इस मैच को 21-13, 21-15 से जीता। बीते सोमवार को हुए इस पहले ताई और सिंधु के बीच कुल छह मैच हुए थे, जिनमें से चार में ताई ने जीत हासिल की थी लेकिन अहम पड़ाव पर सिंधु ने बाजी मारते हुए भारत के लिए बैडमिंटन में पदक की उम्मीदें जिंदा रखीं। हालांकि सिंधु को क्वार्टर फाइनल में जीत के लिए अपना पूरा दमखम लगाना होगा क्योंकि उनका सामना चीन की यिहान वांग से होगा, जो लंदन ओलम्पिक में एकल वर्ग का रजत जीत चुकी हैं। साथ ही वह एशियाई चैम्पियन भी हैं और 2011 विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण हासिल कर चुकी हैं। पीवी सिंधु ने दुनिया की नम्बर-2 खिलाड़ी वांग से होने वाले अपने अगले मुकाबले को लेकर कहा, मैं हर चीज को लेकर चौकन्नी थी। मैं किसी एक खास रणनीति के तहत नहीं खेल रही थी। मेरा अगल मैच वांग के खिलाफ है और मुझे हर लिहाज से चौकन्ना रहना होगा। वैसे मुझे उम्मीद है कि मैं वांग को हराने में सफल होऊंगी। सिंधु ने आगे यह भी कहा कि वांग के खिलाफ वह अपना बेहतरीन खेल दिखाएंगी। वांग से कैसे भिड़ना है, इस सम्बंध में मैं अपने कोच से विचार-विमर्श करूंगी। मैंने वांग के खिलाफ काफी खेला है लेकिन अंतिम मैच हुए काफी अरसा गुजर गया है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india