नई दिल्ली, 19 जनवरी (अनुपमा जैन / वीएनआई ) इसी सप्ताह चलने वाली है नयी दिल्ली से वाराणसी के बीच एक खूबसूरत आरामदायक लग्जरी गाड़ी जिसमे होंगी बेहतरीन सुविधाये बेहतरीन टॉयलेट , एग्जॉस्ट फैन, एलईडी लाइट, स्नैक टेबल, घर जैसी सीढ़ियां,सूत्रों के अनुसार खूबसूरती के साथ इस गाड़ी में सुरक्षा विशेष तौर पर अग्नि सुरक्षका विशेष ध्यान रखा गया है , रेलवे विभाग के सूत्रों के अनुसार रेल यात्रा आरामदायक और सुरक्षित बनाने के मिशन के तहत रेलवे अन्य नयी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के साथ इस गाड़ी को भी शुरू कर रहा है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी सप्ताह अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों को वाराणसी से नई दिल्ली के बीच वाया लखनऊ 'महामना एक्सप्रेस' नामक इस नई लक्जरी ट्रेन का उदघाटन कर सकते है
यह ट्रेन विद्वान शिक्षा महामना पंडित मदन मोहन मालविय को समर्पित की गयी है और उनके नाम पर ही इसका नाम 'महामना एक्सप्रेस' रखा गया है।
रेल मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार , इस ट्रेन में हाल ही में भोपाल के कोच रिहेबिलिटेशन सेंटर में तैयार किए गए आधुनिकीकृत बोगियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। चूंकि इस ट्रेन की बोगियां सामान्य एक्सप्रेस ट्रेनों के मुकाबले ज्यादा सुख-सुविधापूर्ण हैं, लिहाजा इसका किराया कुछ अधिक हो सकता है। सीआरडब्ल्यूएस भोपाल में तैयार किए गए आधुनिक बोगियों के पहले रेक में थर्ड एसी कोच नहीं हैं। इसलिए 18 कोच वाली महामना एक्सप्रेस में फिलहाल थर्ड एसी के कोच नहीं लगेंगे। इस ट्रेन में एक फर्स्ट एसी, एक सेकेंड एसी के साथ स्लीपर व जनरल कोच होंगे। लेकिन भविष्य में यात्रियों को थर्ड एसी में सफर करने की भी सुविधा मिल जाएगी।
सूत्रों के अनुसार नई ट्रेन के किराये के बारे में अभी विचार किया जा रहा है.
रेलवे ने हाल ही में इन नई बोगियों की झलक दिखाई थी। इन बोगियों में कंट्रोल डिस्चार्ज्ड वाटर टैप, नए टॉयलेट मॉड्यूल, एग्जॉस्ट फैन, एलईडी लाइट, स्नैक टेबल, घर जैसी सीढ़ियां आदि सुविधाएं दी गई हैं। एसी 1, एसी 2 और स्लपीर क्लास की 24 बोगियां रेलवे ने शोकेस किया था। अभी इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कुछ ट्रेनों में लगाया जाएगा। वी एन आई