भारत की पाकिस्तान को चेतावनी, - सीमा पर शांति रखे अन्यथा की जायेगी जवाबी कार्यवाही

By Shobhna Jain | Posted on 16th Jul 2015 | VNI स्पेशल
altimg
नयी दिल्ली,16 जुलाई (शोभना जैन, वीएनआई) पाकिस्तान द्वारा सीमा पर लगातार भारत विरोधी कारवाई किये जाने के बीच भारत ने आज उफा बयान के लिये प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए पाकिस्तान को कड़े शब्दो मे चेतावनी भी दी कि भारत सीमा पर शांति चाहता है. लेकिन पाकिस्‍तान की ओर से इसी तरह गोलीबारी जारी रही तो भारत चुप नहीं बैबेठेगा. साथ ही भारत ने पाकिस्तान की ओर से उस पर पाक ड्रोन को मार गिराने के आरोप का खंडन करते हुए कहा किउस ड्रोन का डिजाइन भारतीय नहीं था. सीमा पर संघर्षविराम के उल्लंघन के परिप्रेक्ष्य में गृह मंत्री राज नाथ सिंह द्वारा हालात की ्संपूर्ण समीक्षा के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री मनोहर परिक्कर के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद विदेश सचिव ने यहा एक प्रेस कांफ्रेंस में दो टूक शब्दो मे यह बात कही. बैठक मे पिछले दो दिन में सुरक्षा और राजनयिक मोर्चे पर हुए घटनाक्रम के परिप्रेक्ष्य में बैठक हुई। इस मे विदेश सचिव के अलावा रार्ष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत दोवाल,रक्षा सचिव ने भी हिस्सा लिया विदेश सचिव ने पाकिस्तान द्वारा लगाये गये सभी आरोपो को सिरे से खारिज किया और पिछले दो दिन के घटनाक्रम का सिलसिलेवार ब्योरा देते हुए कहा कि हमने पाकिस्तान से फायरिंग बंद करने के लिए कहा लेकिन उसके बाद भी पाकिस्तान की ओर से फायरिंग जारी रही और फिर हमने भी उनकी ओर से जारी फायरिंग का जवाब दिया। इससे पूर्व सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ के महानिदेशक डी के पाठक ने आज दिन में डोभाल से उनके कार्यालय में भेंट कर सीमा पर सुरक्षा के जमीनी हालात से अवगत कराया। उफा में मुलाकात के दौरान भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों द्वारा गतिरोध समाप्त करने तथा वार्ता फिर से शुरू करने के फैसले के हफ्ते भर बाद ही पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम उल्लंघन को लेकर आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गया। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे से विरोध दर्ज कराया है। भारत ने इस्लामाबाद और दिल्ली दोनों ही जगहों पर विरोध दर्ज कराया है। पाकिस्तान के विदेश विभाग ने भी भारतीय उच्चायुक्त को बुलाकर नियंत्रण रेखा के निकट कथित तौरपर ड्रोन विमान द्वारा जासूसी कराने पर विरोध ्दर्ज़्कराया था. प्रेस कांफ्रेंस में विदेश सचिव एस जयशंकर ने कहा, पाकिस्‍तान ने जिस ड्रोन को मार गिराने का आरोप लगाया है वह भारत का नहीं है. संबद्ध ड्रोन की जो तस्वीर है उसे देखकर लगता है वह भारतीय डिजाइन का अथवा सशस्त्र सेना के पास मौजूद ड्रोन जैसा नहीं है. यह चीनी डिजाइन का लगता है. विदेश सचिव ने कहा, पाकिस्‍तान की ओर से लगातार संघर्षविराम का उल्‍लंघन किया जा रहा है, लेकिन भारत सीमा पर शांति चाहता है. लेकिन पाकिस्‍तान की ओर से इसी तरह गोलीबारी जारी रही तो भारत चुप नहीं बैठेगा. पाकिस्तानी गोलाबारी पर विदेश सचिव ने कहा हम अपने प्रहरियों का मनोबल गिरने नहीं देंगे. गौरतलब है कि ऊफा मे गत 10 जुलाई कोभारत के साथ सहमति से रिश्ते आगे बढने की वादे के चंद दिनो के भीतर पाकिस्तान ने इस आशय के संयुक्त बयान की धज्जियॉ उड़ा दी है .पाकिस्तान आतंक और वादाखिलाफी का पुराना खेल जारी रखे हुए]है और सीमा पर भारी गोलीबारी और भारत विरोधी गतिविधिया कर रहा है. पिछले चौबीस घंटे मे सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलीबारी हो रही है जिसमे एक भारतीय महिला मारी गई है तथा चार भारतीय घायल हुए है रुस भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ मुलाकात में दोनों देशों के बीच जारी गतिरोध समाप्त करने तथा वार्ता फिर से शुरु करने पर सहमति ्जताई थी. लेकिन वार्ता के हफ्ते भर बाद ही दोनों देशों के बीच संघर्षविराम उल्लंघन को लेकर आरोप प्रत्यारोप शुरु हो गया. दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे से विरोध दर्ज कराया है. भारत ने इस्लामाबाद और नयी दिल्ली दोनों ही जगहों पर विरोध दर्ज कराया है. पाकिस्तान के विदेश विभाग ने भी भारतीय उच्चायुक्त को बुलाकर नियंत्रण रेखा के निकट कथित भारतीय \'जासूसी\' ड्रोन द्वारा हवाई क्षेत्र के उल्लंघन और संघर्षविराम उल्लंघन को लेकर कडा विरोध दर्ज कराया है.वीएनआई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Quote of the Day
Posted on 14th Nov 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india