अमरीकी सेना का ऐतिहासिक फैसला- महिलाये सभी मोर्चो पर बतौर लड़ाकू सैनिक शामिल होंगी

By Shobhna Jain | Posted on 4th Dec 2015 | VNI स्पेशल
altimg
नई दिल्ली 4 दिसंबर (शोभनाजैन,वीएनआई) अमरीकी सेना ने एक ऐतिहासिक फैसला करते हुए अपने द्वार महिलाओ के लिये बतौर लड़ाकू सैनिक बनने के लिये खोल दिये है. इस फैसले के जरिये लगभग 2,20,000 अमरीकी महिलाये अमरीकी सेना मे सभी मोर्चो पर लड़ाकू सैनिक बतौर भरती हो पायेंगी.अमरीकी रक्षा मंत्री एश कार्टर ने आज यह घोषणा करते हुए कहा कि देश की सेना में सभी मोर्चो पर लड़ाकू सैनिक के तौर पर काम करने के अवसर महिलाओं को भी मिलेंगे. अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस फैसले को 'ऐतिहासिक फैसला' बताते हुए कहा कि इससे अमरीकी सेना और मजबूत होगी. गौरतलब है कि अमरीकी रक्षा विभाग पिछले तीन वर्षो से इस मसले पर व्यापक विचार विमर्श कर रहा था. श्री कार्टर ने भी कहा ' निश्चय ही इस बदलाव के लागू होने से अमरीकी सेना दुनिया की और भी सबसे ताकतवर सेना बन कर उभरेगी .' गौरतलब है कि अमरीकी महिला सैनिक पिछले १४ वर्षो से सैनिक इराक और अफगानिस्तान के मोर्चे पर तैनात की जाती रही है और लड़ाकू सैनिको की भूमिका भी निभाती रही है लेकिन सेना मे विधिवत उन्हे यह भूमिका नही दी गई है , वे लंबे समय से यह मॉग भी करती रही है हालांकि अमरीकी नौ सेना और वायु सेना मे कर कुछ विशेष विधाओ को छोड़ कर उन्हे यह दर्जा हासिल है,लेकिन आज के इस फैसले के बाद इन दोनो सैन्य बलो की सभी मोर्चो पर भी वे लड़ाकू सैनिको बतौर तैनात हो सकेंगी . गौरतलब है कि इन दोनो देशो मे तैनात अमरीकी फौजो मे लगभग तीन लाख महिला सैनिक तैनात की गई थी उन्होंने कहा कि महिलाएं सेना में अब टैंक चला सकेंगी, मोर्टार से गोले दाग सकेंगी और लड़ाई में सैनिकों का नेतृत्व भी कर सकेंगी. रक्षा मंत्री ने कहा कि इस योजना के लागू होने के बाद सशस्त्र बलों मे 30 दिन के बाद उनकी नई भूमिका की समीक्षा की जायेगी , उसके बाद उन्हे पूरी तरह से लड़ाकू दस्तो मे शामिल कर लिया जायेगा. यह योजना समभवत अगले वर्ष जनवरी से सेना मे लागू हो जायेगी, अमरीकी रक्षा मंत्री का ये बयान सेना के नव नियुक्त ज्वाइंट चीफ् ऑफ स्टाफ अध्यक्ष जॉसफ दन्स्फोर्ड के उस बयान से एकदम अलग है जिसमें उन्होंने कहा था कि सेना के मरीन कोर में जंगी भूमिकाओं में महिलाओं को अलग रखा जाना चाहिए, हालांकि उन्होने इस फैसले ककी घोषणा के बाद कहा ' मैने जो सही समझा अपनी राय से सरकार को अवगत करा दिया, मेरी जिम्मेवारी अब यह हैकि इस फैसले को समुचित तरीके से लागू किया जयी. गौरतलब है कि इजरायल और कनाडा जैसे विकसित देशो मे महैलाये सेना मे लड़ाकू दस्तो मे शामिल है.वीएन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day:
Posted on 22nd Dec 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

शेक्सपियर
Posted on 23rd Apr 2016
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india