आईसीसी वर्ल्डकप 2015 में कल होने वाला मुक़ाबला

By Shobhna Jain | Posted on 10th Mar 2015 | खेल
altimg
ऑस्ट्रेलिया/न्यूज़ीलैंड, 3 मार्च, (वीएनआई), आईसीसी विश्वकप 2015 में कल यानी 4 मार्च बुधवार को दो मुकाबले खेले जायेंगे, टूर्नामेंट का 25 वां मुक़ाबला पूल बी में पाकिस्तान और यूएई के बीच मैक्लीन पार्क, नेपियर में भारतीय समयनुसार सुबह 6:30 बजे से खेला जायेगा और दिन का दूसरा और टूर्नामेंट का 26 वां मुकबला ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच वाका, पर्थ में भारतीय समयनुसार दोपहर 12 बजे से खेला जायेगा। दोनों ही मैचो का प्रसारण हिंदी में स्टार स्पोर्ट पर किया जायेगा। पहले मुकाबले पाकिस्तान और यूएई के बीच मुकाबले की बात करे तो पाकिस्तान को अभी तक खेले तीनो मुक़ाबलों में से दो हर और एक में जीत मिली है, जिसमे पहले मैच में उसे भारत और दूसरे मैच में वेस्टइंडीज से हार झेलनी पड़ी थी तो तीसरे मुकाबले में उसने ज़िम्बाब्वे को हराकर पहली जीत दर्ज़ की, वहीँ यूएई की बात करे तो वो अपने तीनो मुकाबले हार चुकी है, जिसमे पहले मुकाबले में ज़िम्बाब्वे से हार, दूसरे में आयरलैंड से हार और तीसरे मुकाबले में भारत से ९ विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी। कल के मुकाबले में जहाँ पाकिस्तान दूसरी जीत दर्ज़ कर क्वार्टरफाइनल की रेस में बने रहना चाहेगी तो वही यूएई टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज़ करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। दोनों टीमों की संभावित टीम की बात करे तो इस प्रकार है:- पाकिस्तान : नासिर जमशेद, अहमद शहजाद, हरीश सोहैल, मिस्बाह उल हक (कप्तान), उमर अकमल (विकेटकीपर), शाहिद अफरीदी, सोहैब मकसूद, वहाब रियाज, सोहैल खान, राहत अली, मोहम्मद इरफान, एहसान आदिल, सरफराज अहमद, यासिर शाह, यूनिस खान। यूएई : अमजद अली, एंड्री बेरेंगर, कृष्ण चंद्र, खुर्रम खान, स्वप्निल पटेल (विकेटकीपर), शेमान अनवर, रोहन मुस्तफा, फहद अलहाशमी, नासिर अजीज, अमजद जावेद, मोहम्मद नवीद, मोहम्मद तौकीर (कप्तान), मंजुला गुरुगे, कमारान शहजाद, सकलैन हैदर। दूसरे मुकाबले ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की बात करे तो दोनों ही टीमों ने अभी तक खेले तीन मैचों में एक में जीत दर्ज़ की है, ऑस्ट्रेलिया ने जहाँ पहले मुकाबले में इंग्लैंड को हराया, दूसरा मुक़ाबला बांग्लादेश के साथ बारिश की वजह से रद्द हो गया था और तीसरे मुकाबले में उसे न्यूज़ीलैंड से 1 विकेट से हार का मुह देखना पड़ा था, वंही अफगानिस्तान को पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने हराया, दूसरे में मैच में उसे श्रीलंका से हार झलनि पड़ी तो तीसरे मुक़बले में उसने स्कॉटलैंड को हराकर टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज़ की। कल के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया जहाँ दूसरी जीत दर्ज़ करने के इरादे से मैदान में उतरेगी तो वहीँ अफगानिस्तान कोई बड़ा उलटफेर करना चाहेगी। दोनों टीमों की संभावित टीम की बात करे तो इस प्रकार है:- आस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, एरोन फिंच, शेन वाटसन, माइकल क्लार्क (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श, ब्रैड हेडिन (विकेटकीपर), मिशेल जानसन, जेम्स फॉल्कनर, मिशेल स्टार्क, जेवियर डोहार्टी, जोश हैजलवुड। अफगानिस्तान : जावेद अहमदी, नवरोज मंगल, उस्मान गनी, असगर स्टानिकजाई, नजीबुल्लाह जादरान, शमिउल्लाह शेनवारी, मोहम्मद नबी (कप्तान), अफसर जाजाई (विकेटकीपर), गुलाबदीन नायब, दौलत जादरान, हामिद हसन, शपूर जादरान।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india