बारबाडोस, 30 जून, (वीएनआई) वेस्टइंडीज में खेले गए गए टी-20 वर्ल्डकप के बेहद रोमांचक फाइनल मुक़ाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर इतिहास रचते हुए दूसरी बार टी-20 वर्ल्डकप का ख़िताब जीता है। इससे पहले भारत ने 2007 में धोनी की कप्तानी में वर्ल्डकप जीता था।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 176 रनों का स्कोर खड़ा किया। तेज शुरुआत देने के प्रयास में कप्तान रोहित शर्मा 9 के स्कोर पर जल्दी आउट हो गए। उसके बाद ऋषभ पन्त बिना खाता खोले और सूर्यकुमार यादव भी 3 के बनाकर चलते बने। एक समय भारत का स्कोर 34/3 रन था, फिर भारत ने अपनी रणनीति बदली और अक्षर पटेल को मैदान पर भेजा। अक्षर पटेल ने भी टीम की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए विराट कोहली के साथ पारी को आगे बढ़ाते हुए 4 छक्कों और 1 चौके से मदद से 31 गेंदों में 47 रन जमाए और रन आउट हो गए। इसके बाद कोहली ने शिवम दुबे साथ भारत की पारी को संभाला, इसकी बीच कोहली ने 48 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिए। अर्धशतक के बाद कोहली 59 गेंदों में 76 रन बनाकर आउट हुए। अंत में दुबे के 16 गेंदों में 27 रनों की बदौलत भारतीय टीम का स्कोर 7 विकेट पर 176 रनों तक पहुँच गया। दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए नॉर्टजे और केशव महाराज ने 2-2 विकेट लिए।
जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही और रीजा हेंड्रिक्स महज 4 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद कप्तान मार्करम भी 4 बनाकर आउट होकर चलते बने। इसके बाद स्टब्स और डी कॉक के बीच एक साझेदारी करते टीम को मुश्किल हालात से निकालने की कोशिश की। लेकिन इसी बीच अक्षर पटेल ने स्टब्स को 31 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद क्लासेन और डी कॉक ने मजबूती के साथ पारी आगे बढाते हुए टीम स्कोर 100 पार पहुंचा दिया और भारत के गेंदबाज़ो को मुश्किल में डाल दिया था। इसी अर्शदीप ने डी कॉक को 39 पर आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। लेकिन हेनरिक क्लासेन ने क्रीज पर आते तूफानी अंदाज़ में रनो की बरसात कर दी और अक्षर पटेल के एक ओवर में 24 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को लगभग जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया था, इसी बीच पंड्या ने उनके बल्ले को खामोश करते हुए क्लासेन की 27 गेंदों में 52 रन की पारी को पूर्ण विराम लगा दिया। उन्होंने 5 छक्के और 2 चौके लगाए। आखिर के दो ओवर में अफ्रीकी टीम को 20 रन की दरकार थी और अर्शदीप ने अपना ओवर सस्ते में निकाल दिया। अंतिम ओवर में अफ्रीका को 16 रन की दरकार थी लेकिन पांड्या की गेंद पर मिलर का बॉउंड्री पर सूर्या ने शानदार कैच लपककर मैच को भारत की झोली में डाल दिया। इसके बाद रबाडा भी कुछ खास कर न सके और भारत ने 7 रनों से फाइनल मैच जीतकर दूसरी बार टी20 वर्ल्डकप ख़िताब जीत लिया। भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट लिए।
No comments found. Be a first comment here!